sab kuchh karanaa is duniyaa me.n
- Movie: Ada
- Singer(s): Asha Bhonsle, S D Batish
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Saraswati Kumar 'Deepak'
- Actors/Actresses: Shekhar, Rehana
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आ : सब कुछ करना इस दुनिया में
प्यार न करना भूल के
कभी किसी से अपनी आँखें
चार न करना भूल के
जी प्यार न करना भूल के
एस : सब कुछ कहना ये मत कहना
प्यार न करना भूल के
नज़रें मिला के उल्फ़त से
इन्कार न करना भूल के
आ : जी प्यार न करना भूल के
आ : प्यार किया था परवाने ने
शमा ने उसको जला दिया
एस : जलने का ही नाम है मिलना
प्यार ने उनको मिला दिया
आ : मिलने की इस रीत को तुम
अख़्त्यार न करना भूल के
कभी किसी से अपनी आँखें
चार न करना भूल के
जी प्यार न करना भूल के
प्यार करोगे पछताओगे
ये दुनिया बदनाम करेगी
बदनाम करेगी
एस : लाख करे बदनाम मोहब्बत
अपना ऊँचा नाम करेगी -२
आ : ऐसे ऊँचे नाम का तुम
ब्योपार न करना भूल के
कभी किसी से अपनी आँखें
चार न करना भूल के
जी प्यार न करना भूल के
एस : प्यार करेंगे नहीं डरेंगे
बिना प्यार के दुनिया क्या है
दुनिया क्या है
आ : बिना प्यार की दुनिया सच्ची
प्यार की दुनिया में धोखा है
एस : प्यार में धोखे की बातें
सरकार न करना भूल से
आ : कभी किसी से
एस : सब कुछ कहना ये मत कहना
प्यार न करना भूल के
आ : नज़रें मिला के उल्फ़त से
इन्कार न करना भूल के -२
दो : सब कुछ कहना ये मत कहना
प्यार न करना भूल के
नज़रें मिला के उल्फ़त से
इन्कार न करना भूल के -२
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)