sab kuchh kaisaa achchhaa achchhaa lagataa thaa
- Movie: At His Very Best Ghulam Ali (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सब कुछ कैसा अच्छा अच्छा लगता था
तू मेरा और मैं तेरा आईना था
एक ज़माना बीत गया कुछ याद नहीं
तू था या वो कोई तेरे जैसा था
जब भी आता दिल ही दुखाता था लेकिन
ऐसा शख़्स था फिर भी अच्छा लगता था
इक आहट सी जैसे दिल तक आई थी
इसके बाद ज़मानों तक सन्नाटा था
