Browse songs by

sab kuchh kaisaa achchhaa achchhaa lagataa thaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सब कुछ कैसा अच्छा अच्छा लगता था
तू मेरा और मैं तेरा आईना था

एक ज़माना बीत गया कुछ याद नहीं
तू था या वो कोई तेरे जैसा था

जब भी आता दिल ही दुखाता था लेकिन
ऐसा शख़्स था फिर भी अच्छा लगता था

इक आहट सी जैसे दिल तक आई थी
इसके बाद ज़मानों तक सन्नाटा था

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image