saawan kii ghaTaa_o dhiire\-dhiire aanaa
- Movie: Age Badho
- Singer(s): Manna De, Khursheed
- Music Director: Sudhir Phadke
- Lyricist: Amar Varma
- Actors/Actresses: Dev Anand, Khursheed, Vasant Thengadi, Kusum Deshpande
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

म : ( सावन की घटाओ
धीरे-धीरे आना
धीरे-धीरे आना ) -२
बेदर्द तितलियो -२
शोर ना मचाना
तुम शोर ना मचाना
सजनी का मेरे नाज़ुक बदन है
नाज़ुक बदन है
( भोला है मन डर जाये ना
डर जाये ना ) -२
सावन की घटाओ
धीरे-धीरे आना
धीरे-धीरे आना
सावन की घटाओ
खु : ( ओ
गाने वाले ज़रा धीरे
हाँ
ज़रा धीरे-धीरे गाना
हो
धीरे-धीरे गाना ) -२
( मैं प्रेम-दिवानी ये भूल न जाना
ओ कहीं भूल न जाना ) -२
सजनी को तेरे बादल की दमक
बिजली की चमक डरवाये ना
हाँ
बिजली की चमक डरवाये ना
हाँ
डरवाये ना
सावन की घटाओ -२
धीरे-धीरे आना
हो
धीरे-धीरे आना -२
सावन की घटाओ
