Browse songs by

saawan kii ghaTaa_o dhiire\-dhiire aanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


म : ( सावन की घटाओ
धीरे-धीरे आना
धीरे-धीरे आना ) -२

बेदर्द तितलियो -२
शोर ना मचाना
तुम शोर ना मचाना
सजनी का मेरे नाज़ुक बदन है
नाज़ुक बदन है
( भोला है मन डर जाये ना
डर जाये ना ) -२

सावन की घटाओ
धीरे-धीरे आना
धीरे-धीरे आना
सावन की घटाओ

खु : ( ओ
गाने वाले ज़रा धीरे
हाँ
ज़रा धीरे-धीरे गाना
हो
धीरे-धीरे गाना ) -२

( मैं प्रेम-दिवानी ये भूल न जाना
ओ कहीं भूल न जाना ) -२

सजनी को तेरे बादल की दमक
बिजली की चमक डरवाये ना
हाँ
बिजली की चमक डरवाये ना
हाँ
डरवाये ना

सावन की घटाओ -२
धीरे-धीरे आना
हो
धीरे-धीरे आना -२
सावन की घटाओ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image