Browse songs by

saavan aavan kah ga_e ... ho dil me.n samaa ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सावन आवन कह गए कर गए कौल अनेक
गिनते-गिनते घिस गई ऊँगलियों की रेख

हो दिल में समा के मिलने न आए
कैसे तुम अपने कैसे पराए
हो दिल में समा के ...

तुझे तारों ने देखा तुझे चन्दा ने देखा
इक हम ही अभागे तुझे हमने न देखा
मेरे सपनों में आए पर ऐसे न आए
हो दिल में समा के ...

तुझे अँखियाँ बुलाएँ सूनी रतियाँ बुलाएँ
आअके मिल जा कन्हैया हाय हम कैसे आएँ
मेरे नैना लगे ना जबसे नैना लगाए
हो दिल में समा के ...

Comments/Credits:

			 % Credits: Ashok Dhareshwar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image