saath jiye.nge ... naa jaa mere saathii naa jaa
- Movie: Saranga
- Singer(s): Mohammad Rafi, Chorus
- Music Director: Sardar Malik
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: Sudesh Kumar, B M Vyas, Niranjan Sharma, Jaishri Gadkar, Neelofar
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

र : साथ जियेंगे साथ मरेंगे
ये वादा क्यूँ तोड़ दिया
ख़ुद तो तुम चल पड़े अकेले
हमें राह में छोड़ दिया
ना जा मेरे साथी ना जा -३
ऐसी एक आग जगेगी -२
दुनिया शमशान लगेगी
तारे अंगारे होंगे
धरती की रूह जलेगी
फूल का रंग उड़ेगा
अम्बर का चाँद छुपेगा
तेरे बिन जीवन साथी
जीवन का दीप बुझेगा
ना जा मेरे साथी ना जा -३
ऐसा तूफ़ान उठेगा -२
घन घन बादल गरजेगा
कड़ कड़ बिजली कड़केगी
सारा सन्सार जलेगा
ये दिल अब ज़हर पियेगा
तेरे बिन कौन जियेगा
टूटा जब जीवन धागा
कैसे कोई ज़ख़्म सियेगा
ना जा मेरे साथी ना जा -३
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
