saat samundar paar ke gu.Diyo.n ke baazaar se
- Movie: Taqdeer
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Sulakshana Pandit, Meena Patki, Ila Desai
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Kamal Kapoor, Farida Jalal, Bharat Bhushan, Shalini
- Year/Decade: 1967, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सात समुन्दर पार के
गुड़ियों के बाज़ार से
अच्छी सी गुड़िया लाना
गुड़िया चाहे ना लान
पप्पा जळी आ जाना
१. तुम पर्देस गए जब से
बस ये हाल हुआ तब से
दिल दीवाना लगता है
घर वीराना लगता है
झिलमिल चाँद सितारों ने
दरवाज़ों दीवारों ने
सबने पूछा है हम से
कब जी छूटेगा ग़म से
कब जी छूटेगा ग़म से
कब होगा उनका आना, पप्पा ...
२. माँ भी लोरी नहीं गाती
हम को नींद नहीं आती
खेल खिलौने टूट गए
संगी साथी छूट गए
जेब हमारी खाली है
और बासी दीवाली है
हम सबको ना तड़पाओ
अपने घर वापस आओ
अपने घर वापस आओ
और कभी फिर ना जाना, पप्पा ...
३. ख़त ना समझो तार है ये
कागज़ नहीं है प्यार है ये
दूरी और इतनी दूरी
ऐसी भी क्या मजबूरी
तुम कोई नादान नहीं
तुम इस्से अनजान नहीं
इस जीवन के सपने हो
एक तुम्हीं तो अपने हो
एक तुम्हीं तो अपने हो
सारा जग है बेगाना, पप्पा ...
Comments/Credits:
% Contributor: ek bharateeya % Transliterator: ek bharateeya % Date: 15 Aug 2004 % generated using giitaayan % Kosh creadits Lata, Sulakshana Pandit, Usha Khanna & Other voice