saasuujii thaaro lallaa machaa_e raat hallaa
- Movie: Raajaaji
- Singer(s): Purnima
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Govinda, Raveena Tandon
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
चिक चिकी चिक चिकी चिक चिकी चिक चिक
सासूजी थारो लल्ला मचाए रात हल्ला
कभी तो पकड़े मेरी कलाई हाय
कभी ये पकड़े पल्ला
सासूजी थारो लल्ला ...
लाए कभी कुल्फ़ी समोसा कभी लाए
बाहों में बिठाके हाथों से खिलाए
बालों में गुलाबों का गजरा सजाए
मीठी मीठी बातों से मुझको सुलाए
कभी दिलाए झुमका झूमर कभी दिलाए छल्ला
सासूजी थारो लल्ला ...
कैसे मैं बताऊं बनाए क्या बहाने
करे ज़िद अपनी मेरी न कुछ माने
बड़ा रसिया है बड़ा है हरजाई
तौबा मेरी तौबा करेगा रुसवाई
तुझे खबर ना है कोई जाने सारा मोहल्ला
सासूजी थारो लल्ला ...