saasuu jii tuune merii kadar naa jaanii
- Movie: Biwi Ho To Aisi
- Singer(s): Anuradha Paudwal
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anjaan
- Actors/Actresses: Rekha, Bindu, Asrani, Salman Khan, Kader Khan, Farooq Sheikh
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सासू जी तूने मेरी कदर ना जानी
बहू को तूने बहू न समझा समझा समझा नौकरानी
सासू जी तूने मेरी ...
जब से तेरे घर में आई
इक दिन चैन से रह न पाई
मेरी कोई बात न मानी तूने की मनमानी
सासू जी तूने मेरी ...
अरे गाली दी चाबुक बरसाया
चोरी का इल्ज़ाम लगाया
आज सुनाऊंगी सबको तेरे ज़ुल्मों की कहानी
सासू जी तूने मेरी ...
नर्क से घर को स्वर्ग बनाया
सेवा की हर नाज़ उठाया
ओ जीत लिया दिल प्यार से सबका तुमसे रही बेगानी
सासू जी तूने मेरी ...
