Browse songs by

saarii Kushiyaa.N hai.n muhabbat kii zamaane ke liye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सारी खुशियाँ हैं मुहब्बत की ज़माने के लिये
मैं ने तो प्यार किया आँसू बहाने के लिये
सारी खुशियाँ हैं ...

काश ये जज़बा-ए-दिल काम तो आ जाता कभी
उनके होंठों पे मेरा नाम तो आ जाता कभी
याद कर लेते मुझे भूल ही जाने के लिये
सारी खुशियाँ हैं ...

खून-ए-दिल खून-ए-जिगर खून-ए-तमन्ना के सिवा
सारी दुनिया में मुझे रंग न कोई भी मिला
अपने अरमानों की तसवीर बनाने के लिये
सारी खुशियाँ हैं ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image