Browse songs by

saarii Kudaa_ii ... ruuThe yaar nuu.n manaa le

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सारी ख़ुदाई छूट जाए या सारा ज़माना छूठे
रब रूठे ते रूठ जाए प्यार कभी ना रूठे
हूं रूठे यार नूं मना ले कमल्या
के रब आपे मन जावेगा
रूठे यार नूं ...

जब यार जुदा हो जाता है जब यार खफ़ा हो जाता है
मांगो तो मौत नहीं मिलती जीना भी सज़ा हो जाता है
ये जीना भी क्या जीना है तू और कहीं तेरा यार कहीं
तेरा यार ही तेरा सब कुछ है जब यार नहीं तो कुछ भी नहीं
रूठे यार नूं ...

ओ ओ दीवाने दिल विच अपने इश्क़ दी जोत जगा ले
ओ दीवाने दीवाने ओ दीवाने दीवाने ओ दीवाने
यार बिना तो जग सूना है चल उठ यार मना ले
रूठे यार नूं ...

अल्ला
हूं ये है दरिया प्रेम का इसकी उल्टी ढाल
ये है दरिया हो दरिया ये है दरिया दरिया दरिया ये है दरिया
जो उतरा सो डूब गया और जो डूबा सो पार
रूठे यार नूं ...

यार नू मना ले रूठे यार नू मना ले
उससे बिछड़ते वक़्त अगर तू मिला नहीं
फिर तेरे दर्द-ए-इश्क़ की कोई दवा नहीं
सच बात ये है इश्क़ है कुदरत का फ़ैसला
इस फ़ैसले के बाद कोई फ़ैसला नहीं
रूठे यार नूं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image