Browse songs by

saare shikave gile bhulaa ke kaho ... dil naa to.De.nge kasam khaa ke kaho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सारे शिकवे गिले भुला के कहो जो भी कहना है मुस्करा के कहो

दिल ना तोड़ेंगे कसम खा के कहो मुझको अपने गले लगा के कहो
सारे शिकवे गिले ...

मेरी कसमों का वस्ता दे के ऐसे न जाओ खफ़ा हो के
आओ मेरे करीब आ के कहो
जो भी कहना है ...

हर कदम मेरे साथ आओगे वादा करके न भूल जाओगे
अपनी साँसों में तुम बसा के कहो
मुझको अपने गले ...

दम भर साथ हम निभाएंगे एक पल भी ना दूर जाएंगे
अब कभी तुमसे हम ना रूठेंगे फिर ये सपने कभी न टूटेंगे
तुम नज़र से नज़र मिला के कहो
दिल ना तोड़ेंगे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image