saare shikave gile bhulaa ke kaho ... dil naa to.De.nge kasam khaa ke kaho
- Movie: Aazaad Desh Ke Ghulaam
- Singer(s): Anuradha Paudwal, Mohammed Aziz
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Pran, Prem Chopra, Rekha, Rishi Kapoor, Ashalata, Rakesh Bedi
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सारे शिकवे गिले भुला के कहो जो भी कहना है मुस्करा के कहो
दिल ना तोड़ेंगे कसम खा के कहो मुझको अपने गले लगा के कहो
सारे शिकवे गिले ...
मेरी कसमों का वस्ता दे के ऐसे न जाओ खफ़ा हो के
आओ मेरे करीब आ के कहो
जो भी कहना है ...
हर कदम मेरे साथ आओगे वादा करके न भूल जाओगे
अपनी साँसों में तुम बसा के कहो
मुझको अपने गले ...
दम भर साथ हम निभाएंगे एक पल भी ना दूर जाएंगे
अब कभी तुमसे हम ना रूठेंगे फिर ये सपने कभी न टूटेंगे
तुम नज़र से नज़र मिला के कहो
दिल ना तोड़ेंगे ...