Browse songs by

saare shahar me.n ha.ngaamaa hai ... jhaNak jhaNak

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सारे शहर में हंगामा है हंगामा
दिलों में घर में हंगामा है हंगामा
है मेरा हंगामा हंगामा है मेरा

झणक झणक झणक झणक बाजे ये तेरी पायलिया
झणक झणक झणक झणक बाजे

मेरा अंग अंग मेरा रंग रंग सोने से भी सोणा
जो देख ले मुझे वो कहे तुझे पा के ना खोना
होंठों की आग कस्तूरी प्यास साँसों को महकाए
मेरा ख्याल उलझा सवाल रातों को बहकाए
झणक झणक ...

महबूब मेरा मेरे बदन को आँखों से पिघलाए
है उसका रूप गरमी की धूप हो छू ले जल जाए
उसका नहीं है कोई जवाब उसका न कोई सानी
दिल ने मेरे तो चाहा उसी को दे दी उसको जवानी
झणक झणक ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image