Browse songs by

saare shahar me.n ek hasii.n hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सारे शहर में एक हसीं है
और वो मैं हूँ और कोई नहीं
तू न इधर देख यार उधर देख
सारे शहर में ...

प्यार करेगा मुझसे अगर तू याद करेगा सारी उमर तू
फिर भी किसी का नाम न लेगा ये तो मुझको यक़ीन है
सारे शहर में ...

सबकी निगाहें मुझ पे झुकी हैं तेरी निगाहें मुझपे रुकी हैं
देख ज़रा ऐसी अदा ऐसी नज़र और कहाँ
मेरे सनम के पास न जाना मेरा सनम है मेरा दीवाना
मैं हूँ फ़लक़ और तू ज़मीन है
सारे शहर में ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image