saare shahar me.n charchaa aam ho gayaa
- Movie: Dil Ne Phir Yaad Kiya
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Udit Narayan
- Music Director: Aadesh Srivastava
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Govinda, Tabu
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सारे शहर में चर्चा आम हो गया
इक लड़का इक लड़की का कैसे गुलाम हो गया
मैं क्या बताऊं कैसे बताऊं
सारे शहर में चर्चा ...
रुमझुम रुमझुम करती पायल
पहली नज़र में कर गई घायल
कजरारी आँखों में काजल
देखा तो दिल हो गया पागल
धीरे धीरे किस्सा तमाम हो गया
इक लड़का इक लड़की ...
मैं ये बताऊँ सबको बताऊँ
मेरी गली से यूं ही गुज़रना
हर आहट में तेरा डरना
सिर्फ़ मेरी तारीफ़ें करना
मेरे लिए ही आहें भरना
तेरा दिल था मेरे नाम हो गया
इक लड़का इक लड़की ...
