Browse songs by

saare shahar me.n charchaa aam ho gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सारे शहर में चर्चा आम हो गया
इक लड़का इक लड़की का कैसे गुलाम हो गया
मैं क्या बताऊं कैसे बताऊं
सारे शहर में चर्चा ...

रुमझुम रुमझुम करती पायल
पहली नज़र में कर गई घायल
कजरारी आँखों में काजल
देखा तो दिल हो गया पागल
धीरे धीरे किस्सा तमाम हो गया
इक लड़का इक लड़की ...

मैं ये बताऊँ सबको बताऊँ
मेरी गली से यूं ही गुज़रना
हर आहट में तेरा डरना
सिर्फ़ मेरी तारीफ़ें करना
मेरे लिए ही आहें भरना
तेरा दिल था मेरे नाम हो गया
इक लड़का इक लड़की ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image