Browse songs by

saare jag kii tuu maataa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सारे जग की तू माता
अम्बे जगदम्बे माता, सारे जग की तू माता
जो भी तेरे दर पे आता, मांगी मुरादें पाता

माता तेरे दर्शन को नंगे पाँव नित आऊँ
नारियल पान सुपारी मेवा, तुझे भोग लगाऊँ

मेहरों वाली माँ, सारे जग पे मेहर करो
शरण में जो आये तिहारी उसके पाप हरो

बाबा ने अपनी बेटी को है ठुकराया
एक माँ है तू मैया सीने से जिसे लगाया

ऊँचे पहादों वालिये ऊँची है तेरी शान
जग को वर देती है तेरी शक्ति महान

मैं हूँ प्राणी इन्सां मैया, मैं हूँ भूलनहार
हो गई है भूल मुझसे, बक्ष दो बक्षनहार

ज्योतों वाली माँ, मेरे मन की ज्योत जगा
वर्षों से मैं प्यासा मेरी प्यास बुझा

Comments/Credits:

			 % Credits: Animesh Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image