saaqii sharaab laa ke tabiiyat udaas hai - - Ghulam Ali
- Movie: non-Film
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

साक़ी शराब ला के तबीयत उदास है
मुतरिब रबाब उठा के तबीयत उदास है
चुभती है कल वो जाम-ए-सितारों की रोशनी
ऐ चाँद डूब जा के तबीयत उदास है
शायद तेरे लबों की चटक से हो जी बहाल
ऐ दोस्त मुस्कुरा के तबीयत उदास है
है हुस्न का फ़ुसूँ भी इलाज-ए-फ़ुसूर्दगी
रुख़ से नक़ाब उठा के तबीयत उदास है
मैंने कभी ये ज़िद तो नहीं की पर आज शब
ऐ महजबीं न जा के तबीयत उदास है
