saaqii pe ilzaam na aaye
- Movie: Live In Concert 2 (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Jigar Moradabadi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

साक़ी पे इल्ज़ाम न आये
चाहे मुझ तक जाम न आये
क़तरा क़तरा पिला न ऐ साक़ी
ओस से प्यास भी बुझी है कभी
साक़िया तश्नगी की ताब नहीं
ज़हर दे दे अगर शराब नहीं
तेरे सिवा जो की हो मुहब्बत
मेरी जवानी काम न आये
जिनके लिये तो मर भी गये हम
वो चल के दो गाम न आये
इश्क़ का सौदा इतना गराँ है
पूरे हमसे दाम न आये
मयख़ाने में सब ही तो आये
लेकिन 'जिगर' का नाम न आये
