Browse songs by

saaqii kii har nigaah pe bal khaa ke pii gayaa - - Rafi

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


साक़ी की हर निगाह पे बल खा के पी गया
लहरों से खेलता हुआ लहरा के पी गया

ज़ाहिद ये मेरी शोख़ी-ए-रिंदा न देखना
रहमत को बातों बातों में बहला के पी गया

ऐ रहमत-ए-तमाम मेरी हर ख़ता मुआफ़
मैं इन्तिहाँ-ए-शौक़ में घबरा के पी गया

कल मस्ती-ए-अजल मुझे जब याद आ गई
दुनिया-ए-ऐतबार को ठुकरा के पी गया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image