saa.Nvalii sii ik la.Dakii dha.Dakan jaise dil kii
- Movie: Mujhse Dosti Karoge
- Singer(s): Chorus, Udit Narayan
- Music Director: Rahul Sharma
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Hritik Roshan, Kareena Kapoor, Rani Mukherjee
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

साँवली सी इक लड़की धड़कन जैसे दिल की
देखे जिस के वो सपने कहीं वो मैं तो नहीं
साँवली सी इक लड़की ...
उस की घनी ज़ुल्फ़ों में किस की तकदीर है
उस की हसीं आँखों में किस की तस्वीर है
आता नहीं मुझ को यकीं पर कहीं वो मैं तो नहीं
साँवली सी इक लड़की ...
यहाँ वहाँ कहाँ कहाँ जाने रुकती है उस की नज़र
वैसे तो मैं हूँ बेखबर इतनी है मुझ को खबर
कोई भी है है वो यहीं पर कहीं वो मैं तो नहीं
साँवली सी इक लड़की ...
ला ल ल ला ल ल ला ला ला ल ल ला ला ला ला
