saa.Nso me.n dard dard me.n saa.Nse.n
- Movie: Aakrosh
- Singer(s): Madhuri Purandare
- Music Director: Ajit Varman
- Lyricist: Surya Bhanu Gupt
- Actors/Actresses: Smita Patil, Naseeruddin Shah, Amrish Puri, Om Puri
- Year/Decade: 1980, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
साँसों में दर्द, दर्द में साँसें बसी हुई (२)
हम में कोई, किसी में समाए हुए हैं हम
होकर भी, अपने आप को पाए हुए हैं हम
हम में कोई, किसी में समाए हुए हैं हम
साँसों में दर्द, दर्द में साँसें बसी हुई
लेते हैं अब साँस भी इल्ज़ाम कि तरहा (२)
घर ऐसे बस्तियों में बसाए हुए हैं हम
हम में कोई ... बसी हुई
छोडा है हम को लाके मोहब्बत ने ये कहाँ (२)
अपने लिए भी जैसे पराए हुए हैं हम
हम में कोई ... बसी हुई
आया है पेश हम से ज़माना कुछ इस तरहा (२)
अपने गले से खुद को लगाए हुए हैं हम
हम में कोई ... बसी हुई
Comments/Credits:
% Transliterator: Ashok M. Dhareshwar (ADhareshwar@WorldBank.org) % Comments: Govind Nihalani film. A cool breeze of a song.