saa.Ns hai jab talak naa ruke.nge kadam ... ai vatan
- Movie: 23rd March 1931 Shaheed
- Singer(s): Chorus, Hans Raj Hans
- Music Director: Anand Raj Anand
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Sunny Deol, Bobby Deol, Aishwarya Rai, Amrita Singh
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

साँस है जब तलक ना रुकेंगे कदम
चल पड़े हैं तो मंज़िल को पा जाएँगे
ऐ वतन ऐ वतन ऐ वतन ऐ वतन
वो जवानी जो खूं को जलाती नहीं
वो वतन के लिए रंग लाती नहीं
दाग लेकर ग़ुलामी का क्यूँ हम जियें
सोच कर रात को नींद आती नहीं
साँस है जब तलक ...
हमने तय कर लिया हमने ले ली कसम
खून से अपने सींचेंगे हम ये चमन
जान लेकर हथेली पे हम चल दिए
बाँधकर सर पे निकले हैं हम ये क़फ़न
साँस है जब तलक ...
