Browse songs by

saa.Ns hai jab talak naa ruke.nge kadam ... ai vatan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


साँस है जब तलक ना रुकेंगे कदम
चल पड़े हैं तो मंज़िल को पा जाएँगे
ऐ वतन ऐ वतन ऐ वतन ऐ वतन

वो जवानी जो खूं को जलाती नहीं
वो वतन के लिए रंग लाती नहीं
दाग लेकर ग़ुलामी का क्यूँ हम जियें
सोच कर रात को नींद आती नहीं
साँस है जब तलक ...

हमने तय कर लिया हमने ले ली कसम
खून से अपने सींचेंगे हम ये चमन
जान लेकर हथेली पे हम चल दिए
बाँधकर सर पे निकले हैं हम ये क़फ़न
साँस है जब तलक ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image