Browse songs by

saa.Ns aatii hai ... zi.ndaa rahane ke li_e terii kasam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


साँस आती है साँस जाती है
सिर्फ़ मुझको है इन्तज़ार तेरा
आँसुओं की घटाएं पी पी के
अब तो कहता है यही प्यार मेरा
ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम
इक मुलाकात ज़रूरी है सनम

तेरी चाहतों ने ये क्या ग़म दिया
तेरे इश्क़ ने यूं दीवाना किया
ज़माने से मुझको बेगाना किया
दीवाने तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है
खड़ी हूं तेरी राह में न होश है न ख्याल है
इक मुलाकात ज़रूरी है सनम
ज़िंदा रहने के लिए ...

मेरे साथ में रो रहा आसमां
मेरा प्यार खोया है जाने कहां
उसे ढूँढती मैं यहां से वहां
मिलन की मुझे आस है निकलती नहीं जान है
मैं कितनी मजबूर हूं ये कैसा इम्तहान है
इक मुलाकात ज़रूरी है सनम
ज़िंदा रहने के लिए ...

आज मुलाकात ज़रूरी है सनम

मेरी आँखों में जले तेरे ख्वाबों के दिये
कितनी बेचैन हूँ मैं यार से मिलने के लिए
मेरे बिछड़े दिलबर तू जो इक बार मिले
चैन आ जाए मुझे जो तेरा दीदार मिले
मसीहा मेरे दुआ दे मुझे
करूं अब मैं क्या बता दे मुझे
कोई रास्ता दिखा दे मुझे
मेरे यार से मिला दे मुझे
मेरे दर्द की दवा दे मुझे
आ कहीं ना अब सुकून है
कहीं ना अब करार है
मिलेगा मेर साथिया मुझे तो ऐतबार है
इक मुलाकात ज़रूरी है सनम

साँस आती है ...
ज़िंदा रहने के लिए ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image