saa.Nchii joto.n vaalii maataa ... tuune mujhe bulaayaa sheraa.N vaali_e
- Movie: Aashaa
- Singer(s): Mohammad Rafi, Chanchal
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Jeetendra, Reena Roy, Rameshwari
- Year/Decade: 1980, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
चं : साँची जोतों वाली माता
को : माता
चं : तेरी जयजयकार
को : जयजयकार -३
चं : तूने मुझे बुलाया शेराँ वालिए
( मैं आया ) -२ शेराँ वालिए
र : ओ जोताँ वालिए पहाड़ाँ वालिए ओ मेहराँ वालिए
ओ तूने मुझे बुलाया ...
सारा जग है एक बंजारा -२
सबकी मंज़िल तेरा द्वारा
ऊँचे पर्वत लम्बा रस्ता -२
पर मैं रह न पाया शेराँ वालिए
को : तूने मुझे बुलाया ...
चं : सूने मन में जल गई बाती
तेरे पथ में मिल गए साथी -२
मुँह खोलूँ क्या तुझसे माँगूँ -२
बिन माँगे सब पाया शेराँ वालिए
को : तूने मुझे बुलाया ...
र : कौन है राजा कौन भिखारी -२
एक बराबर तेरे सारे पुजारी -२
तूने सबको दर्शन दे के -२
अपने गले लगाया शेराँ वालिए
को : तूने मुझे बुलाया ...
र : ओ जोताँ वालिए पहाड़ाँ वालिए ओ मेहराँ वालिए
ओ तूने मुझे बुलाया ...
को : तूने मुझे बुलाया ...
चं : ओ प्रेम से बोलो
को : जय माता दी
चं : ओ सारे बोलो
को : जय माता दी
चं : ओ आते बोलो
को : जय माता दी
चं : ओ जाते बोलो
को : जय माता दी
चं : ओ कष्ट निवारे
को : जय माता दी
चं : ओ पार उतारे
को : जय माता दी
चं : ऐसी माँ भोली
को : जय माता दी
चं : भर दे झोली
को : जय माता दी
चं : ओ तेरे दर पर
को : जय माता दी
चं : माँ देगी दर्शन
को : जय माता दी
चं : ओ जय माता दी
को : जय माता दी
चं : पहाड़ाँ वाली की जय
वैष्णो देवी की जय
अम्बे रानी की जय