saamane galii me.n meraa ghar hai
- Movie: Mirza Sahiban
- Singer(s): Zohrabai Ambalewali
- Music Director: Husnlal-Bhagatram, Pt Amarnath
- Lyricist: Aziz Kashmiri
- Actors/Actresses: Noorjahan, Gope, Gulab, Trilok Kapoor
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( सामने गली में मेरा घर है
सामने गली में मेरा घर है
पता मेरा भूल न जाना
हो पता मेरा भूल न जाना
सामने गली में मेरा घर है ) -२
( ओ खिलेगी जो चाँदनी
मिलूँगी मैं बाम (?) पे ) -२
( ठण्डी-ठण्डी साँस सजन
भरूँ तेरे नाम पे ) -२
ज़ख़्मी जिगर है ज़माने का डर है -२
सामने गली में मेरा घर है
सामने गली में मेरा घर है
पता मेरा भूल न जाना
हो पता मेरा भूल न जाना
सामने गली में मेरा घर है -२
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)