Browse songs by

saamane galii me.n meraa ghar hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( सामने गली में मेरा घर है
सामने गली में मेरा घर है
पता मेरा भूल न जाना
हो पता मेरा भूल न जाना
सामने गली में मेरा घर है ) -२

( ओ खिलेगी जो चाँदनी
मिलूँगी मैं बाम (?) पे ) -२
( ठण्डी-ठण्डी साँस सजन
भरूँ तेरे नाम पे ) -२
ज़ख़्मी जिगर है ज़माने का डर है -२

सामने गली में मेरा घर है
सामने गली में मेरा घर है
पता मेरा भूल न जाना
हो पता मेरा भूल न जाना
सामने गली में मेरा घर है -२

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image