saajanaa din bahure hamaare
- Movie: Khel
- Singer(s): Geeta Dutt
- Music Director: Sajjad
- Lyricist: Arzoo Lucknowi
- Actors/Actresses: Nargis, Nigar, Dev Anand, Hafeez Jahaan, Anwarm Murad
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

साजना दिन बहुरे हमारे -२
प्यासे आ पहुँचे नदिया किनारे
साजना दिन बहुरे हमारे
कामनाओं में बेचैनी आई -२
मन की कोमल कली मुसकाई
हम कहाँ तुम कहाँ -२
और ये प्यारा समाँ हँसे
ख़ाबों के चमके सितारे
साजना दिन बहुरे हमारे
( खेल चाहत का खेल
ये है मन की कुलेल
बड़े इतना तो मेल ) -२
मन्झे चढ़ जाये बेल -२
तुम हमारे बनों हम तुम्हारे
साजना दिन बहुरे हमारे
फिर कहाँ ऐसी रातें सुहानी -२
फिर कहाँ ये मचलती जवानी
मन की मौजों में ज़ोर -२
प्रेम-नदिया का शोर
आज मिल जायें दो बहते धारे
साजना दिन बहुरे हमारे -२
साजना
