saajan ye mat jaaniyo ... piyaa kaise miluu.N tumase
- Movie: Saranga
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Sardar Malik
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: Sudesh Kumar, B M Vyas, Niranjan Sharma, Jaishri Gadkar, Neelofar
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
ल : साजन ये मत जानियो
पिया कैसे मिलूँ तुमसे मेरे पाँव पड़ी ज़ंजीर
हृदय में अग्नि सुलगे नैनन से बरसे नीर
मेरे पाँव पड़ी ज़ंजीर
र : दुनिया से है क्या शिकवा मेरी रूठ गई तक़दीर
लाख जतन कर हार गया सूझे न कोई तदबीर
मेरी रूठ गई तक़दीर
ल : पिया कैसे मिलूँ ...
र : दुनिया से है क्या ...
ल : कैसे दूर करूँ ये दूरी समझ नहीं मैं पाती जी -२
जो मैं होती बन की चिड़िया पंख लगा उड़ आती
उड़ने लगी थी उड़ न सकी क़िस्मत ने मारा तीर
पिया कैसे मिलूँ ...
र : दुनिया से है क्या ...
र : फूल मिले कम काँटे ज़्यादा बीज ये कैसा बोया जी ओ
ल : मालिक तेरे जग में जिसने प्यार किया वो रोया
आँसू के रंगों में रंग डाली प्यार की ये तस्वीर
ल : पिया कैसे मिलूँ ...
र : दुनिया से है क्या ...