saajan se pahalii baar ham kaise bole.n haay
- Movie: Rishta
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: K Dutta
- Lyricist: Pt. Phani
- Actors/Actresses: Nigar Sultana, Anwar, Suresh, S Nazeer
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( साजन से पहली बार
हम कैसे बोलें हाय
हमें आपसे प्यार ) -२
लाज की मारी आँख हमारी घूँघट में छुप जाये -२
बात न मन की मुँह पर आये मन कितना समझाये
पर खुले न मुँह का द्वार
हमें आपसे प्यार
साजन से पहली बार
हम कैसे बोलें हाय
हमें आपसे प्यार
जिस आशा के हम भूखे हैं जिस भाषा के प्यासे
(?) मन की आस में बोलें किसने लाख दिलासे
पर हमें लाज की मार
हमें आपसे प्यार
साजन से पहली बार
हम कैसे बोलें हाय
हमें आपसे प्यार
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
