Browse songs by

saajan saajan terii dulhan tujhako pukaare aajaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चाँदनी रात तारों की बारात है
दिल की महफ़िल सजाने में क्या देर है क्या देर है
धड़कनें दिल की शहनाईयां बन गईं
अब तो साजन के आने में क्या देर है क्या देर है

मेरी ज़िंदगी मेरा प्यार याद आ रहा है
आने वाला है जो वो याद आ रहा है
साजन साजन तेरी दुल्हन तुझको पुकारे आजा
आकर मेरे हाथों में मेंहदी तू ही रचा जा
आजा आजा
ओ मेरी ज़िंदगी मेरा ...

पायल काजल कंगन दामन सारे तुझे बुलाएं
आजा साजन आजा तेरे अपने तुझे बुलाएं
आजा आजा साजन आजा
मेरे महबूब ओ मेरे हमसफ़र
तुझको क्या पता है तुझे क्या खबर
एहसान तेरे इतने हैं मुझ पर
रब पे यकीं है जितना उतना है तुझ पर
आजा आजा आजा
मेरा महबूब मेरा सनम आ रहा है
हम तो मर ही चुके थे फिर जनम आ रहा है
साजन साजन ...

चुनरी मेरी रंगी हुई है तेरे रंग से साजन
आकर रंग दे मेरा अंग अंग अपने रंग से साजन
आजा आजा साजन आजा
तुमसे वफ़ाएं बहुत मैं करूंगी
कसम तेरी अब ये दिल किसी को न दूंगी
आ तुझे बता दूं मेरे दिल में क्या है
दिल लेने वाले तुझे जान अपनी दूंगी
आजा आजा आजा
धड़कनें बढ़ रही हैं वो करीब आ रहा है
खुशनसीबी बनके मेरा वो नसीब आ रहा है
साजन साजन ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image