saajaN saajaN mai.n karuu.N ... piyaa pyaar ye kyuu.N kiyaa
- Movie: Kyaa Dil Ne Kahaa
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan, Damayanti Bardal
- Music Director: Himesh Reshammiya
- Lyricist: Shanjay Chhail
- Actors/Actresses: Tushar Kapoor, Esha Deol
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

साजण साजण मैं करूँ साजण है उस पार
कैसी नदिया प्रीत की जो डूब गया सो पार
सा प नि सा सा प नि
पिया प्यार ये क्यूँ किया क्यूँ किया
सा प नि सा सा प नि
पिया प्यार ये क्यूँ किया
चाहा मुझे मांगा तुझे छू के तुझे एक बार
पाया तो साया था तेरा अब नहीं ऐतबार
सा प नि सा सा प नि
पिया प्यार ...
मैं शायर नहीं फिर भी सोचूं यूँ ही
तू ने दिये हैं जो आँसू हैं वही शायरी
पहले प्यार का वादा है
तुम बिन जीवन आधा है
आएगा चल के तू ख़ुद ही सुन के मेरी पुकार
सा प नि सा सा प नि
पिया प्यार ...
तू ने चाही ज़मीं मेरा है आसमां
बाँधेगी कैसे तू मुझ को मैं तो पागल हवा
तड़पे याद में मेरा मन ये कैसा तेरा बंधन
ख़्वाबों से जागूँ तो फिर से नींद का इन्तज़ार
सा प नि सा सा प नि
चाहा तुझे ...
प्रिया प्यार ये क्यूँ किया क्यूँ किया
सा प नि सा सा प नि
पिया ला ला ला ला ला ला ला ला ला
