Browse songs by

saajaN ... tere labo.n kii Kaamoshiyo.n ne ... dil dil dil jo naa kah sakaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


को : साजण
सा आ आ आ साजण
ओ साजण-साजण मैं करूँ साजण हिये जगी -२
साजण-साजण लगूँ ढूँढने वाचूँ खड़ी-खड़ी

आ आ आ
अभि : तेरे लबों की ख़ामोशियों ने झुकती नज़र की मदहोशियों ने -२
वो सब कह दिया
दिल दिल दिल जो ना कह सका
हाँ दिल दिल दिल जो ना कह सका
अल : तेरी वफ़ा की रंगीनियों ने इन धड़कनों की बेचैनियों ने -२
वो सब कह दिया
दिल दिल दिल जो ना कह सका
आँ दिल जो ना कह सका

को : आ आ आ आ
अभि : वो देख धरती से दिलदारा मिलने लगा आसमाँ
अल : अब ना रहीं दूरियाँ यारा तेरे-मेरे दर्मियाँ
अभि : हो तेरी पायलों ने तेरी चूड़ियों ने
तेरे सुरमई इन गेसुवोँ ने
वो सब कह दिया
को : आ आ
अभि : दिल दिल दिल जो ना कह सका
अल : हाँ दिल जो ना कह सका

को : सा गा रे गा रे गा सा गा रे गा रे नि सा
गा रे गा रे नि सा रे
रे मा गा मा गा मा रे मा गा मा गा मा रे
रे गा धा मा पा सा

अल : आ आ
को : आ आ
अल : मैने तो मेहंदी लगाई है दिलबर तेरे प्यार की -२
अभि : बिखरी है महकी फ़िज़ाओं में ख़ुश्बू ये इकरार की
अल : हाँ शोख़ वादियों ने झूमती हवा ने
दूर पर्वतों को चूमती घटा ने
वो सब कह दिया
को : आ आ
अल : दिल दिल दिल जो ना कह सका
हाँ दिल दिल दिल जो ना कह सका
अभि : तेरे लबों की ख़ामोशियों ने झुकती नज़र की मदहोशियों ने -२
अल : तेरी वफ़ा की रंगीनियों ने इन धड़कनों की बेचैनियों ने -२
दो : वो सब कह दिया
अल : दिल
अभि : दिल
अल : दिल जो ना कह सका
दो : हाँ दिल जो ना कह सका

Comments/Credits:

			 % Producer: Lucky Star's Entertainment Ltd, www.luckystarsentertainment.net, contact@luckystarsentertainment.net
% Director: Parto Ghosh
% Audio: Lucky Star's Entertainment
% Cassette: Royal Stereo LSFC 1013, Cost: Rs 45/-, CD: Royal Stereo LSFD 1013, Cost: Rs 55/-
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image