Browse songs by

saagar kinaare dil ye pukaare

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सागर किनारे दिल ये पुकारे
तू जो नहीं तो मेरा कोई नहीं है
सागर किनारे ...

जागे नज़ारे, जागी हवाएं
जब प्यार जागा, जागी फ़िज़ाएं
हो पल भर को दिल की दुनिया सोयी नहीं है
सागर किनारे ...

लहरों पे नाचें, किरणों की परियाँ
मैं खोई जैसे, सागर में नदिया
हो तू ही अकेली तो खोई नहीं है
सागर किनारे ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image