Browse songs by

ruuThe\-ruuThe piyaa manaa_uu.N kaise

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रूठे-रूठे पिया मनाऊँ कैसे -२
आज न जाने बात हुई क्या क्यों रूठे मुझसे
जब तक वो न बोलें मुझसे मैं समझूँ कैसे
रूठे-रूठे पिया ...

वो बैठे हैं कुछ ऐसे शादी में दुल्हन जैसे
क्या बन के दुल्हा मैं जाऊँ और उनकी माँग सजाऊँ
लम्बी दुल्हन ठिगना दूल्हा -२
जोड़ी जमें कैसे
रूठे-रूठे पिया ...

क्या मुझसे हसीं हैं क़िताबें पिया जिनको प्यार से थामे
मैं नैन मिलाना चाहूँ पर नैन मिला ना पाऊँ
सौतन चश्मा बीच में आए -२
नैन मिलें कैसे
रूठे-रूठे पिया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image