Browse songs by

ruuThaa huaa cha.ndaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रूठा हुआ चंदा है रूठी हुई चाँदनी -२
तुम ही कहो कौन मनाये जी
रूठा हुआ कान्हा है रूठी हुई बाँसुरी -२
कैसे कोई गीत सुनाये जी
रूठा हुआ चंदा है रूथी हुई चाँदनी -२

प्रीत का सौदा प्रीत से कीजिये -२
जैसा दिल लिया है वैसा दिल दीजिये
जी वैसा दिल दीजिये
दिल तो कुछ और कहे, नैना कुच और ही
कैसे कोई प्रीत निभाये जी -२
रूठा हुआ चंदा ...

देखो जी हट गई कारी बदरिया -२
चमका है चाँद फिर बाजी बाँसुरिया
जी बाजी बांसुरिया
दिल से है मान गये, ज़िद है मगर प्यार की
पहले किसे कौन बुलाये जी -३

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Hrishi Dixit
% Date: March 2 2001
% Comments: LATAnjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image