Browse songs by

ruuTh ke hamase kahii.n jab chale jaaoge tum

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रूठके हमसे कहीं जब चले जाओगे तुम
ये ना सोचा था कभी इतने याद आओगे तुम

मैं तो ना चला था दो कदम भी तुम बिन
फिर भी मेरा बचपन यही समझा हर दिन
(छोड़कर मुझे भला अब कहां जाओगे तुम) २
ये ना सोचा था ...

बातों कभी हाथों से भी मारा है तुम्हें
सदा यही कहके ही पुकारा है तुम्हें
(क्या कर लोगे मेरा जो बिगड़ जाओगे तुम) २
ये ना सोचा था ...

देखो मेरे आंसू यही करते है पुकार
हो आओ चले आओ मेरे भाई मेरे यार
(पोंछने आंसू मेरे क्या नहीं आओगे तुम) २
ये ना सोचा था ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Surma Bhopali
% Date: 30 Jun 2003
% Series: GEETanjali
% generated using giitaayan
% The singer is same as one of the MD pair
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image