ruuTh kar ham unhe.n ... bhuul jaane vaale yaad aane vaale
- Movie: Gunaah
- Singer(s): Chorus, Roop Kumar Rathod, Sabari Brothers
- Music Director: Sajid Wajid
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Bipasha Basu, Dino Morea
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे
वो हमें और भी याद आने लगे
भूल जाने वाले याद आने वाले
भूल जाने वाले ...
हमने दिल से कहीं अपनी मजबूरियाँ
दिल को लेकिन ये सारे बहाने लगे
भूल जाने वाले ...
ऐरी ऐ
उनके कदमों में गिर जाएँ मर जाएँ हम
इस तरह अपनी मिट्टी ठिकाने लगे
भूल जाने वाले ...
उनसे इक पल में कैसे बिछड़ जाएँ हम
जिनसे मिलने में शायद ज़माने लगे
भूल जाने वाले ...
जो सोच रहे हैं कभी देखा ही नहीं था
जो देख रहे हैं कभी सोचा नहीं था नहीं था
याद आने वाले ...
