ruum jhuum ... ho saawan kii ghanaghor ghaTaa_o
- Movie: Intezar (Pakistani-Film)
- Singer(s): Chorus, Noorjahan
- Music Director: Khurshid Anwar
- Lyricist: Qateel Shifai
- Actors/Actresses: Noorjahan
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कोरस:
रूम झूम रूम झूम झ न न न न न न-२
नूर जहाँ:
हो सावन की घनघोर घटाओ
सावन की घनघोर घटाओ
तरस गए मेरे नैन
पिया बिन बरस-बरस मत मुझे रुलाओ
सावन की घनघोर घटाओ-२
कोरस:
रूम झूम रूम झूम झ न न न न न न-२
नूर जहाँ:
रिमझिम बरसें बादल काले
छम-छम नैना रोते हैं
रिमझिम बरसें
रिमझिम बरसें बादल काले
छम-छम नैना रोते हैं
सावन भादों कि रुत में
कुछ ऐसे भी दिन होते हैं
भूल गई मैं तो प्यार के झूले
तुम भी मिलन के गीत ना गाओ
सावन की घनघोर घटाओ-२
कोरस:
रूम झूम रूम झूम झ न न न न न न-२
नूर जहाँ:
भीगी रुत में कोयल कूके
हूक उठे मेरे सीने में
भीगी रुत में
भीगी रुत में कोयल कूके
हूक उठे मेरे सीने में
साजन से मैं दूर खड़ी हूँ
आग लगे इस जीने में
उजड़ गई मेरे प्यार की दुनिया
मुझ बिरहन का सोग मनाओ
सावन की घनघोर घटाओ-२
तरस गए मेरे नैन
पिया बिन बरस-बरस मत मुझे रुलाओ
सावन की घनघोर घटाओ-२
कोरस:
रूम झूम रूम झूम झ न न न न न न-२
Comments/Credits:
% Transliterator: Pulkit Sharma % Date: 19 May 2005 % Series: Noor-E-Tarannum % Comments: one of the best compositions of KA % generated using www.giitaayan.com
