Browse songs by

ruukhii\-suukhii roTii tere haatho.n se khaa ke aayaa mazaa ba.Daa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरी मंजरी

( आ ले ले ले ले, ले ले ले ले ले ले
ले ले ले ले ले ले ले ) -२

रूखी-सूखी रोटी तेरे हाथों से
हे रूखी-सूखी रोटी तेरे हाथों से खा के आया मज़ा बड़ा

ठण्डा-ठण्डा पानी तेरे आँगन का पी के छाया नशा बड़ा

हे रूखी-सूखी रोटी तेरे हाथों से खा के आया मज़ा बड़ा
ठण्डा-ठण्डा पानी तेरे आँगन का पी के छाया नशा बड़ा

हे हो बोले जो मुझसे तू वो मैं कर जाऊँ

तेरे सीने से लगके मैं मर जाऊँ

तौबा ओह तौबा तू क्या बोला धड़क-धड़क मेरा दिल डोला -२

तौबा ओह तौबा ओह तौबा-तौबा धड़क-धड़क मेरा दिल डोला -२

चलो जी कोई तितली पकड़ते हैं

चलो जी किसी पेड़ पे चढ़ते हैं

क्या होगा जो मैं पेड़ से गिर गई गई गई गई गई

ओह मुझे दर्द बड़ा होगा तुझको चोट अगर लग गई

लइ लइ लइ लइ लइ लइ -२

ये तो पुरानी लइ लइ लइ

प्रेम-कहानी लइ लइ लइ

बात कोई कर आज नई नई नई नई नई नई

प्यार में दिन आये कैसे रोग लगे हमको ऐसे

नाच उठे दो दिल जैसे ता थइ ता थइ ता थइ

तौबा ओह तौबा तू क्या बोला धड़क-धड़क मेरा दिल डोला -२

हे रूखी-सूखी रोटी तेरे हाथों से खा के आया मज़ा बड़ा
ठण्डा-ठण्डा पानी तेरे आँगन का पी के छाया नशा बड़ा
ओह प्यारि मंजरी
प्यारी मंजरी
ओह लइ लइ लइ लइ लइ लइ प्यारि मन्जरि
ले ले ले ले ले ले, ले ले ले ले ले ले ले
लइ लइ लइ लइ लइ लइ लइ

हो, चलो जी नदिया में नहायेंगे

नहीं जी पहले आम चुरायेंगे

पकड़ गये तो बड़ी मार पड़ेगी नहीं नहीं नहीं

अरे प्यार-व्यार जो करते हैं वो मार से डरते नहीं

लइ लइ लइ लइ लइ लइ लइ -२

बात बदाल गई लइ लइ लइ

बच के निकल गई लइ लइ लइ

चाल ये कैसी तू चल गई गई गई गई गई गई

तीर चला दिल पर लागा दर्द बड़ा मीठा जागा

धक-धक जोर से दिल भागा देहली से मुम्बई

रूखी-सूखी रोटी, मेरे हाथों से, खा के आया मज़ा तुझे
ठण्डा-ठण्डा पानी, मेरे आँगन का, पी के आया नशा तुझे

हे, रूखी-सूखी रोटी तेरे हाथों से खा के आया मज़ा बड़ा
ठण्डा-ठण्डा पानी तेरे आँगन का पी के छाया नशा बड़ा

हे हो बोले जो मुझसे तू वो मैं कर जाऊँ
तेरे सीने से लगके मैं मर जाऊँ
तौबा ओह तौबा तू क्या बोला धड़क-धड़क मेरा दिल डोला -२
तौबा ओह तौबा ओह तौबा-तौबा धड़क-धड़क मेरा दिल डोला -२

Comments/Credits:

			 % Comments: Dubbed From Tamil: Muthalavan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image