rut phire par din hamaare
- Movie: Pyaasa
- Singer(s): Geeta Dutt
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Guru Dutt, Waheeda Rehman, Mala Sinha
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रुत फिरे पर दिन हमारे, फिरे ना फिरे ना फिरे ना
रुत फिरे पर दिन हमारे
(धर्ति पे रंग छाया, दुनिया के भाग जागे
लेकिन वही अन्धेरा अब तक है अपने आगे)-२
रुत फिरे पर दिन हमारे ...
पहुँची ना अपनी नैय्या,अब तक किसी किनारे-२
कोई नहीं जो हमको अपनी तरफ़ पुकारे
(इस पार कुछ नहीं है उस पार कुछ नहीं है
अपने लिये सिवाए मझधार कुछ नहीं है)-२
रुत फिरे पर दिन हमारे ...
Comments/Credits:
%Transliterator:Srinivas Ganti %Date:18 July 2001 % Comments: The song was later dropped from the film
