rulaa kar chal diye ik din ha.Nsii ban kar jo aaye the
- Movie: Baadshah
- Singer(s): Hemant Kumar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: K N Singh
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रुला कर चल दिये इक दिन हँसी बन कर जो आये थे
चमन रो-रो के कहता है, कभी गुल मुस्कुराये थे
अगर दिल के ज़ुबाँ होती तो ग़म कुछ कम तो हो जाता
उधर वो चुप, इधर सीने में हम तूफ़ाँ छुपाये थे
चमन रो-रो के कहता है ...
ये अच्छा था न हम कहते किसी से दासताँ अपनी
समझ पाये न जब अपने, पराये तो पराये थे
रुला कर चल दिये ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
