rukii rukii thii zi.ndagii jhaT se chal pa.Dii
- Movie: Mast/ When Dreams Come True
- Singer(s): Sunidhi Chauhan, Sonu Nigam
- Music Director: Sandeep Chowtha
- Lyricist: Nitin Raikwar
- Actors/Actresses: Urmila Matondkar, Aftab Shivdasani
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रुकी रुकी थी ज़िंदगी झट से चल पड़ी
हुई खुशी से दोस्ती मज़ा ले ले हर घड़ी
इयाई ये ऐ हे इयाई ये
रुकी रुकी थी ...
कल तक न कोई कहानी थी न कोई राजा था न रानी थी
ये आज क्या हो गया इक पल में सब कुछ मिल गया
सामने है मंज़िल खड़ी
रुकी रुकी थी ...
जादू यहां ऐसा हो जाए ये पल यहीं आज रुक जाए
तू जो कहे मैं सुनूं मैं जो कहूं तू सुने
लड़ जाए बातों की लड़ी इयाई ये
रुकी रुकी थी ...
