Browse songs by

rukate chalate raaho.n me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ आ आ आ
आ आ
रुकते चलते राहों में
ग़ुम हो जाते राहों में
खो के कहाँ तू जायेगा
लौट यहाँ पर आयेगा

यहाँ फ़ासले कम ना होंगे
जो तुम होगे तो हम ना होंगे
यही सिलसिले कभी ना रुके
चलते रहे यहाँ

अजब सी यहाँ की कहानी
नई सी भी है ये पुरानी
चाहत है क्या किसे है पता
मंज़िल है ये कहाँ

रुकते चलते राहों में
ग़ुम हो जाते राहों में
खो के कहाँ तू जायेगा
लौट यहाँ पर आयेगा

Comments/Credits:

			 % Producer: Moving Images, Manisha Koirala
% Director: Srinivas Bhashyam
% Audio: Times Music, India www.timesmusic.com
% Cassette: TCIFI 014V, Cost: Rs 55/-
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image