ruKasat hu_aa to baat merii maan kar gayaa
- Movie: Dillagee (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Rafique Husain
- Lyricist: Khalid Shareef
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रुख़सत हुआ तो बात मेरी मान कर गया
जो उसके पास था वो मुझे दान कर गया
बिछड़ा कुछ इस अदा से के रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया
दिलचस्प वाक़या है के कल इक अजीज़ दोस्त
अपने मुफ़ात पर मुझे क़ुरबान कर गया
कितनी सुधर गई है जुदाई में ज़िंदगी
हाँ वो जफ़ा से मुझपे तो एहसान कर गया
'ख़ालिद' मैं बात बात पर कहता था जिसको जान
वो शख़्स आख़रत मुझे बेजान कर गया
