Browse songs by

ruKasat hu_aa to baat merii maan kar gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रुख़सत हुआ तो बात मेरी मान कर गया
जो उसके पास था वो मुझे दान कर गया

बिछड़ा कुछ इस अदा से के रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया

दिलचस्प वाक़या है के कल इक अजीज़ दोस्त
अपने मुफ़ात पर मुझे क़ुरबान कर गया

कितनी सुधर गई है जुदाई में ज़िंदगी
हाँ वो जफ़ा से मुझपे तो एहसान कर गया

'ख़ालिद' मैं बात बात पर कहता था जिसको जान
वो शख़्स आख़रत मुझे बेजान कर गया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image