rukamanii rukamanii shaadii ke baad kyaa\-kyaa hu_aa
- Movie: Roja
- Singer(s): Shweta, Baba Sehgal
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: P K Mishra
- Actors/Actresses: Arvind Swamy, Madhu, Pankaj Kapoor
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रुकमनी रुकमनी शादी के बाद क्या-क्या हुआ
शादी के बाद क्या क्या हुआ
कौन हारा कौन जीता
खिड़की में से देखो ज़रा
बाँहोँ में हैं बाँहेँ डाले मीठी बातें होने लगीं
खटिया पे धीरे-धीरे खट-खट होने लगी
आगे पीछे हुआ तो छट-पट होने लगी
चाची तुझे बाँहोँ में डाला होगा चाचा ने
मामी तुझे प्यार से छेड़ा होगा मामा ने
छोटी सी दुल्हनिया ने पिया को सताया होगा
हाथ जोड़ बलमा ने गोरी को मनाया होगा
पिया ने गोद में फिर बिठाया प्यार से
एक बार दिल से फिर लगाया प्यार से
उँगली से छुआ होगा काँप गई गोरी तब
कामदेव मस्त हो के नाचने लगे थे तब
अंग-अंग खिल गया बिजली कड़क गई
बिंदिया चमक गई चूड़ियाँ खनक गईँ
मिले दो बदन तो ये जवानी खिल गई
ज़मीं-आसमाँ की हर ख़ुशी तब मिल गई
Comments/Credits:
% Comments: Dubbed From Tamil: Roja, A R Rahman's first film
