ruk\-ruk rukanaa naa ... chalanaa hai chalate jaanaa hai
- Movie: Jhankar Beats
- Singer(s): Amit Kumar, Vishal Dadlani
- Music Director: Vishal-Shekhar
- Lyricist: Vishal Dadlani
- Actors/Actresses: Juhi Chawla, Rahul Bose, Rinke Khanna, Sanjay Suri, Ria Sen, Shayan Munshi
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( रुक-रुक रुकना ना झुक-झुक झुकना है
चलना है चलते जाना है
जीते तो जीते हारे तो हारे
हर दिल को अपना बनाना है ) -२
मिट्टी में मिल जाएगा जो हमसे टकराएगा
ऐसे जो तू गाएगा तो कौन टकराएगा
डर के भाग जाएगा
जीते तो जीते हारे तो हारे -२
हर दिल को अपना बनाना है
हे हे हे
रुक-रुक रुकना ना झुक-झुक झुकना है
चलना है चलते जाना है
जीते तो जीते हारे तो हारे
हर दिल को अपना बनाना है
अरे मिट्टी में मिल जाएगा जो हमसे टकराएगा
हम जिसके हों सामने जीत नहीं पाएगा
ख़ाक़ बन जाएगा
अरे जीते तो जीते हारे तो हारे
है साथ अपने bossहमारे
bossहै तो क्या घबराना है
हे हे हे
रुक-रुक रुकना ना झुक-झुक झुकना है
चलना है चलते जाना है
हर दिल को अपना बनाना है
रुक-रुक रुकना ना झुक-झुक झुकना है
चलना है चलते जाना है
जीते तो जीते हारे तो हारे
हर दिल को अपना बनाना है
Comments/Credits:
% Producer: PNC (Pritish Nandy Communications), Rangita Pritish Nandy, Director: Sujoy Ghosh % Audio: Crescendo Music Pvt Ltd % Cassette: Soprano 40455, Cost: Rs 55/-, CD:
