Browse songs by

ruk na sako to jaavo, tum jaavo

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रुक न सको तो जावो, तुम जावो -२
( मीत मगर हम सबकी है फ़रियाद
कभी हमारी भी कर लेना याद ) -२

हम तो तुम्हें न भूल सकेंगे -२
तुम चाहे बिसरावो, तुम जावो

प्यारा रसन ?? भी छुड़ता जब पन्छी
किसका ह्रिदय न भर आता तब पन्थी
मीत हमारे आँसू से तुम
कमज़ोरी न दिखावो, तुम जावो

रुक न सको तो जावो, तुम जावो

जाने कब फिर मिलें पुराने साथी
जाने कब फिर मिले प्रेम की पाती
आज बिछुड़ने के पहले तुम -२
एक बार मुसकावो तुम एक बार मुसकावो, तुम जावो

रुक न सको तो जावो, तुम जावो

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image