Browse songs by

ruk majanuu.n ruk ruk ... aaj meraa dil to.D ke jaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रुक मजनूं रुक रुक रुक मजनूं रुक रुक मजनूं
आज मेरा दिल तोड़ के जा कल पढ़ लेना अखबार में
आशिक़ बन के जान लुटा दी इक लैला ने प्यार में
रुक मजनूं रुक रुक ...

मैं बनी दीवानी दिल चुरा के दूर जा के क्यों करे नादानी
क्या नहीं है पस मेरे ये जवानी नाम तेरे
ऐसी महबूबा ना होगी संसार में
आज मेरा दिल तोड़ के ...

सिर्फ़ कहते हैं सभी कोई करता नहीं
आजकल इश्क़ में कोई मरता नहीं
छोड़ मेरी बाहें पेपरों में रोज़ नयी छपती हैं अफ़वाहें
साथ मेरा छोड़ दे तू ये इरादा तोड़ दे तू
मरने वरने की बातें क्यूं करती है बेकार में
रुक मजनूं रुक रुक ...

आशिक़ बन के जान लुटा दी इक मजनूं ने प्यार में

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image