Browse songs by

ruk jaanaa ... tumase milane ko dil karataa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कु : रुक जाना -४
तुमसे मिलने को दिल करता है
रे बाबा तुमसे मिलने को दिल करता है
तुम ही हो जिसपे दिल मरता है
अ : तुमसे मिलने को दिल ...

जब से तुमसे शुरू ये कहानी हुई
लोग कहते हैं मैं तो दीवानी हुई
जाने क्या बात ऐसी है तुझमें सनम
ये दिल तेरे लिए ही मचलता है
तुमसे मिलने को दिल ...

कु : दूर तुमसे रहूँ तो हों बेचैनियां
पास आऊँ तो बढ़ती हैं बेताबियां
हो ना जाए कहीं तू मुझसे जुदा
ऐसी बातों से दिल डरता है
रे बाबा तुमसे मिलने को दिल ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image