Browse songs by

ruk jaa raat Thahar jaa re cha.ndaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रुक जा रात ठहर जा रे चंदा बीते न मिलन की बेला
आज चांदनी की नगरी में अरमानों का मेला
रुक जा रात ...

पहले मिलन की यादें लेकर आई है ये रात सुहानी
दोहराते हैं चाँद सितारे मेरी तुम्हारी प्रेम कहानी
मेरी तुम्हारी प्रेम कहानी
रुक जा रात ...

कल का डरना काल की चिंता दो तन है मन एक हमारे
जीवन सीमा के आगे भी आऊँगी मैं संग तुम्हारे
आऊँगी मैं संग तुम्हारे
रुक जा रात ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Nita Naqvi
% Date: 1/20/2000
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image