ruk jaa raat Thahar jaa re cha.ndaa
- Movie: Dil Ek Mandir
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Meena Kumari, Raj Kumar
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
रुक जा रात ठहर जा रे चंदा बीते न मिलन की बेला
आज चांदनी की नगरी में अरमानों का मेला
रुक जा रात ...
पहले मिलन की यादें लेकर आई है ये रात सुहानी
दोहराते हैं चाँद सितारे मेरी तुम्हारी प्रेम कहानी
मेरी तुम्हारी प्रेम कहानी
रुक जा रात ...
कल का डरना काल की चिंता दो तन है मन एक हमारे
जीवन सीमा के आगे भी आऊँगी मैं संग तुम्हारे
आऊँगी मैं संग तुम्हारे
रुक जा रात ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Nita Naqvi % Date: 1/20/2000