ruk gayaa aa.Nkh se bahataa hu_aa dariyaa kaise
- Movie: Once More (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Krishan Bihari Noor
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रुक गया आँख से बहता हुआ दरिया कैसे
ग़म का तूफ़ाँ तो बहुत तेज़ था ठहरा कैसे
मुझको ख़ुद पर भी भरोसा होने पाता
लोग कर लेते हैं ग़ैरों पे भरोसा कैसे
हर घड़ी तेरे ख़यालों में घिरा रहता हूँ
मिलना चाहूँ तो मिलूँ ख़ुद से मैं तनहा कैसे
और भी अहल-ए-खिरद अहल-ए-जुनूँ थे मौजूद
लुट गये हम ही तेरी बज़्म में तनहा कैसे
