Browse songs by

rudraaxam shuul viijam ... zahar niilaa dhu_aa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( रुद्राक्षम शूल वीजम
शक्ति वर्धन स.म्हारन ) -२

( ज़हर नीला धुआँ
जिसको भी छुआ ) -२
वो तो गया उसने सहा
अक्स वो पा के नक़्श वो पा के
होने लगा है क़हर
अब क्या होगा -३

परित्राणाय साधुनाम विनाशायश्च दुष्कृताम
धर्म संस्थापनार्थाय स.म्भवामि युगे-युगे

( विषैला ये नशा
जिसको भी डँसा ) -२
वो हो गया उसका निशाँ
हो
रूप वो पा के
रंग वो पा के
होने लगा है क़हर
अब क्या होगा -३

( निर्विकारा निर्मला विनया निदाकारा निदाकुवा
निर्पकारा निष्फला शान्ता निष्काम निर्भक्तवा
नित्यमुक्ता निर्विकारा निष्प्रपंचम निराशया
नित्यशुद्धा नित्यबुद्धा निर्वृद्धा निरंतरा ) -२

अब क्या होगा
रुद्राक्षम

Comments/Credits:

			 % Producer: Karma Entertainment, Bhairav Film, Nitin Manmohan, Sohail Maklai
% Director: Mani Shankar
% Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% Cassette: SHFC 1/3381 Royal Stereo, Cost: Rs 50/-
% website: www.rudrakshthefilm.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image